पुरस्कार एवं सम्मान

मानस संगम विशिष्ट सम्मान (2005 ) , वाग्विंदावर सम्मान ( हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग से 2009 ) , साहित्य अकादमी पुरस्कार ( साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा ) (संस्कृत के लिए ) (2015 ) , राष्ट्रपति पुरस्कार (भारत सरकार द्वारा ) (संस्कृत के लिए ) (2016 ) , वाल्मीकि पुरस्कार (संस्कृत संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा ) (2016 ) , विशिष्ट पुरस्कार (संस्कृत संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा ) (2005 ) , तुलसी पुरस्कार (२ बार ) (उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा ) (1984 , 2000 ) , डी डी यू पी सम्मान (2017 )




डॉ० रामशंकर अवस्थी जी को उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी राष्ट्रपति पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए ।

सम्मानित