डॉ० राम शंकर अवस्थी जी का जन्म 15.11.1942 ई० में ग्राम औनहां जनपद कानपुर देहात उत्तर प्रदेश में हुआ था | इनके पिता का नाम स्वर्गीय राजनाथ अवस्थी था | और माता का नाम स्वर्गीया कौशल्या देवी अवस्थी था | इन्होने प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल शिक्षा ग्रामस्थ विद्यालयों प्राथमिक पाठशाला औनहां तथा जूनियर हाईस्कूल औनहां से प्राप्त की और इन्होने हाई स्कूल की शिक्षा पंडित रामप्रसाद सार्वजनिक इण्टर कालेज रूरा और इंटर की शिक्षा आर. पी. एस. इण्टर कालेज रूरा से प्राप्त की | इन्होने ग्रेजुएशन एग्री आगरा विश्वविद्यालाय से और पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएच डी संस्कृत भाषा में कानपुर विश्वविद्यालय से प्राप्त की | इन्होने कई हिंदी और संस्कृत महाकाव्यों की रचना की इनकी इस सेवा के कारण ही इन्हे वर्ष 2015 में साहित्य अकादमी , तथा 2016 में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी इन्हे सम्मानित किया गया जो की मूल रूप से प्रमुख है| इसके पूर्व भी कई प्रदेशो द्वारा इन्हे सर्वोच्य सम्मान से नवाजा गया है और इन्हे कई प्रदेशो में मुख्य अतिथि के तौर पर भी आमंत्रित किया गया है |